पाकिस्तान के लिए टेस्ट में तिहारा शतक लगा चुके अजहर अली ने इस प्रारूप से लिए संन्यास

अजहर अली ने अपनी टीम की ओर से कुल 96 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.49 के औसत से 7097 रन बनाए।

Advertisement

Azhar Ali. (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, इस प्रारूप में अजहर अली पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इस बात का खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ कराची में होने वाला तीसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें, अजहर अली ने टेस्ट प्रारूप में 2010 में डेब्यू किया था। 12 सालों में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम की ओर से कुल 96 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.49 के औसत से 7097 रन बनाए। अली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में कुल 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। यही नहीं उनके नाम तीन दोहरे शतक और एक तिहरा शतक भी है। 2018 में उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था।

यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण फैसला था: अजहर अली

अजहर अली ने अपने आधिकारिक बयान में प्रेस को कहा कि, ‘ पाकिस्तान टीम के लिए उच्च स्तर में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। इस प्रारूप से संन्यास लेना मेरे लिए काफी कठिन फैसला था लेकिन दिल में पत्थर रखकर मैंने यह फैसला लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय है।

मैं उन तमाम लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिनकी वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं। मेरा सफर काफी शानदार रहा है। मैं खासतौर पर अपने परिवार वालों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिनके बिना मैं शायद इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी अजहर अली की जमकर तारीफ की और उन्होंने अली के भविष्य के लिए मुबारकबाद भी दी। रमीज की माने तो अजहर अली ने कई युवा बच्चों को प्रोत्साहित किया है।

रमीज राजा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘ अजहर अली पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे वफादार खिलाड़ियों में से एक हैं। खेल के प्रति उनका जज्बा काफी सराहनीय है और तमाम युवा खिलाड़ियों को उन्होंने प्रोत्साहित किया है। अली कई लोगों के लिए रोल मॉडल है। मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि अब पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं बचा है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए अजहर अली अपना शत-प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।’

Advertisement