रिपोर्ट: BBL 2022 प्लेयर्स ड्राफ्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी विदेशी ड्राफ्ट का हिस्सा

BBL ड्राफ्ट के लिए 170 से अधिक खिलाड़ियों ने नामांकन किए हैं जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने केवल 28 नामों को सार्वजनिक किया है।

Advertisement

Babar Azam and Mohammad Rizwan. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के तमाम बेहतरीन टी-20 खिलाड़ी जैसे कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग (BBL) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के पहले ड्राफ्ट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Advertisement
Advertisement

BBL खिलाड़ी ड्राफ्ट में तमाम देशों के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान, वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस का नाम पहले ही शामिल किया जा चुका है।

मेलबर्न रेनेगेड्स की होगी पहली मांग

अब रिपोर्ट की मानें तो टी-20 क्रिकेट के 2 बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी इस लीग में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स टीम ने 20 जुलाई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा आयोजित लॉटरी में पहला ड्रॉ होने के बाद BBL के उद्घाटन विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट में पहली पसंद हासिल की है यानी कि मेलबर्न रेनेगेड्स सभी टीमों में सबसे पहली मांग मांगेंगे।

सेन.कॉम.एयू के मुताबिक, ‘BBL ड्राफ्ट के लिए 170 से अधिक खिलाड़ियों ने नामांकन किए हैं जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने केवल 28 नामों को सार्वजनिक किया है।

राशिद खान की एडिलेड स्ट्राइकर्स में वापसी लगभग तय है

IPL 2022 में राशिद खान ने गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब उनकी BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स (AS) में वापसी लगभग तय है। टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने इस बात की पहले से ही चेतावनी दे दी है कि राशिद को वो अपने टीम में रखे रहने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें, राशिद ने इस फ्रेंचाइजी की ओर से 61 मुकाबले खेले हैं।

वहीं दूसरी ओर कायरन पोलार्ड अब तक के सबसे अनुभवी टी-20 क्रिकेटर है। उन्होंने 18 टीमों की तरफ से कुल 598 मुकाबले खेले हैं। इस फॉर्मेट में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 31.20 के औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 11,670 रन बनाए हैं। अभी कुछ महीने पहले ही कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है वहीं उनके साथी ब्रावो ने पिछले साल खेले जा चुके टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था।

ब्रावो ने अभी तक 542 मुकाबलों में 596 विकेट्स लिए हैं। वहीं राशिद खान ने 466 विकेट्स लिए हैं। राशिद ने हाल ही में टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स की ओर से छह मुकाबलों में 8 विकेट झटके थे। अगर उनकी BBL में वापसी होती है तो उनका यही प्लान होगा कि वह पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाए जो इस टी-20 लीग 100 विकेट लेने में कामयाब हो सके। उन्होंने अभी तक 92 विकेट्स झटके हैं।

Advertisement