विराट से खुद को बेहतर बताने वाले खुर्रम मंजूर ने अपने बयान से मारी पलटी, दिया एक और बेतुका बयान

खुर्रम ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 7 वनडे व 3 टी-20 मैच खेलें हैं। 

Advertisement

Khurram Manzoor and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

कुछ समय पहले खुद को विराट कोहली से बेहतर बताने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर अपने बयान से पलट गए हैं। बता दें कि उन्होंंने अपने बयान में कहा है कि उनकी और कोहली की तुलना हो ही नहीं सकती है। साथ ही खुर्रम ने कहा था कि उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से दिखाया गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नादिर अली को उन्होंने कहा था कि वह लिस्ट ए में नंबर एक बैटर हैं और विराट कोहली इस मामले उनसे काफी पीछे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि विराट कोहली का कनवर्जन रेट उनसे काफी कम है।

बता दें कि जैसे ही खुर्रम ने ये बयान दिया वैसे ही ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। लेकिन अब सोशल मीडिया पर अपने बयान से आग लगाने के बाद खुर्रम अपने बयान से खुद पलट गए हैं और कह रहे हैं कि कोहली के साथ अपनी तुलना करने का उनका कोई इरादा नहीं था, बल्कि चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें बार-बार नजरअंदाज के बाद, उन्होंने उनका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ऐसा कहा था।

खुर्रम ने अपने बयान पर मारी गुलाटी

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बयान के तूल पकड़ने के बाद खुर्रम मंजूर ने सफाई देते हुए कहा कि, मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर रहा हूं। लेकिन सच तो यह है कि वनडे क्रिकेट के टॉप-10 में जो भी खिलाड़ी हैं, मैं उनमें दुनिया का नंबर 1 हूं। मेरे बाद कोहली स्टैंड करते हैं।

खुर्रम ने आगे कहा, लिस्ट क्रिकेट में मेरा कनवर्जन रेट विराट से बेहतर है। कोहली 6 पारियों में एक शतक लगा पाते हैं तो मैं 5.68 पारियों में शतक लगाता हूं। पिछले 10 सालों में मेरे 53 की औसत के साथ मैं लिस्ट ए क्रिकेट में पांचवें स्थान पर हूं।

इसके अलावा मैंने अपनी पिछली 48 पारियों में 24 शतक भी लगाए हैं। 2015 के बाद अब तक जिन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की, उनमें मैं अब भी लीडिंग रन स्कोरर हूं। इसके साथ ही मैंने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में भी शतक लगाया है। मुझे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और किसी ने मुझे इसकी ठोस वजह नहीं बताई है।

Advertisement