बहुत सारी किस्मत और थोड़े से खेल के बदौलत पाकिस्तान टीम पहुंची टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में

ICC टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Advertisement

Babar Azam and Mohd Rizwan (Pic Source-Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान अपने शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज फिन एलन को पहले ही ओवर में गंवा दिया। एलन 4 रन बना कर शाहीन अफरीदी का शिकार बने।

केन विलियमसन ने अपनी टीम की ओर से 42 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 53* रन बनाए। डेवॉन कॉनवे ने 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही। पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म रहे कप्तान बाबर आदम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जहां एक तरफ कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 105 रन की शतकीय साझेदारी की। मोहम्मद हारिस ने 30 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर बना लिया।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल सैंटनर ने एक विकेट झटका। मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement