“हर कोई गेंद से छेड़छाड़ करता है लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज थोड़ा ज्यादा करते थे”- Praveen Kumar का चौंकाने वाला खुलासा

प्रवीण कुमार ने भारत के लिए खेले हैं कुल 68 ODI मैच।

Advertisement

Praveen Kumar (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और अपनी स्विंग के लिए मशहूर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तानी गेंदबाज रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए बॉल टैंपरिंग करते थे। इसके अलावा प्रवीण कुमार ने ये भी कहा है कि पाकिस्तानी प्लेयर मैदान पर दिखावा बहुत ज्यादा करते हैं।

Advertisement
Advertisement

एक समय में प्रवीण कुमार की गिनती टीम इंडिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में की जाती थी। उनकी स्विंग गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था। जब एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे तब उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।

पाकिस्तानी प्लेयर पर Praveen Kumar ने लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

प्रवीण कुमार ने अपने करियर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भी कई मुकाबले खेले थे। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पाकिस्तानी प्लेयर्स पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लल्लनटॉप पर बातचीत के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा कि, हर कोई गेंद से छेड़छाड़ करता है लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज थोड़ा ज्यादा करते थे।

अब तो हर जगह कैमरे लग गए हैं लेकिन पहले सभी ऐसा करते थे। पाकिस्तानी गेंदबाज एक साइड से गेंद को खुरच देते थे। हालांकि आप इसका फायदा तभी उठा सकते हैं, जब आपके पास स्किल हो। अगर मैं गेंद को स्क्रैच करके किसी को दे दूं, तो उसके पास इतनी कला होनी चाहिए कि वो रिवर्स स्विंग हासिल कर सके।

प्रवीण कुमार के करियर की बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 68 वनडे में 77 और 10 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए थे। प्रवीण कुमार के पास गेंद को स्विंग कराने की कला थी लेकिन इंजरी की वजह से उनका करियर उतना सफल नहीं हुआ और उन्होंने 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन हाल ही में वो लेजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के आगामी मैचों में वापसी करेंगे अजिंक्य रहाणे

Advertisement