ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तान बाबर आजम ने अपने ही खिलाड़ियों को लगाई डांट

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च से शुरू होगी टेस्ट सीरीज।

Advertisement

Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट चुके हैं। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई है और इस दौरे दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज और एक टी-20 मैच खेला जाना है। 1998 के बाद से यह ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा होगा जिस वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Advertisement
Advertisement

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और पाकिस्तान टीम इस सीरीज के लिए जोर-शोर से तैयारी भी कर चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम की तैयारी को दिखाया गया है और इस दौरान कप्तान बाबर आजम टीम को कुछ नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में पाक कप्तान बाबर आजम ने सभी को एकजुट रहने की सलाह दी और साथ ही में यह भी कहा कि सीरीज के दौरान कोई भी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में कोई भी खिलाड़ी निगेटिव बात नहीं करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखिए बाबर आजम का वह वीडियो

बता दें कि इस दौरे पर सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो चार मैच से शुरू होगी, इसके बाद वनडे मैच खेले जाएंगे जिसका आगाज 29 मार्च से होगा। वहीं सीरीज का एक मात्र टी-20 मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी जिस वजह से दोनों टीमें इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

इससे पहले पाक टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी जहां उन्होंने दोनों मैच में मेजबान टीम को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एशेज सीरीज में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था और सीरीज को 4-0 से अपने नाम की थी।

Advertisement