इंग्लैंड-न्यूजीलैंड पर कानूनी कार्रवाई करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड? - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड पर कानूनी कार्रवाई करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड?

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी की तरफ से आई खबर।

Ramiz Raja
Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पहले न्यूजीलैंड ने दौरा शुरू होने से पहले देश छोड़ दिया था, फिर इंग्लैंड ने भी अपना दौरा रद्द करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद से पाक क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई, दूसरी ओर खबर ये भी है कि इंग्लैड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ पाकिस्तान कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड!

दोनों देशों के दौरा रद्द करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही टीम के खिलाड़ियों से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों में निराशा और गुस्सा दोनों ही है। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए काफी कारगर साबित होते, लेकिन अब पाक टीम को आप टी-20 वर्ल्ड कप में ही खेलते देख सकेंगे जहां टीम का पहला मुकाबला इंडिया से है।

*पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी की तरफ से आई खबर।
*इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर उठाया जा सकता है कदम।
*कानूनी विशेषज्ञों से जल्द की जा सकती है इस पर बात।
*दोनों ही देश ने आखिरी वक्त पर की है सीरीज रद्द।

रमीज राजा ने वीडियो संदेश किया था जारी

इससे पहले इंग्लैंड ने जब दौरा रद्द किया था, जब PCB के नए चेयरमैन रमीज राजा ने एक वीडियो संदेश साझा किया था। जिसमें वो काफी गुस्सा थे, साथ ही उन्होंने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत से टी-20 वर्ल्ड कप में बदला लेने की बात बोली थी। दूसरी ओर शोएब अख्तर ने कहा था कि, अगर वो PCB में होते तो इन दोनों देशों का दौरा पाकिस्तान को कभी नहीं करने देते।

*न्यूजीलैंड के साथ होनी थी 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज।
*इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ खेलने थे 2 टी-20 मैच।
*साथ ही इंग्लैंड की महिला टीम को भी करना था पाकिस्तान का लंबा दौरा।

close whatsapp