वाइल्डकार्ड पिक की पेशकश के बाद पीसीबी ने SA20 लीग को लेकर बदला अपना रुख

SA20 के मुख्य प्लेयर ऑक्शन में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ था।

Advertisement

Pakistan cricket team (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने अनुबंधित क्रिकेटरों को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की नई घरेलू फ्रेंचाइजी लीग SA20 में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है, जहां सभी छह टीमों का स्वामित्व आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के पास है। आपको बता दें, इस लीग के पहले संस्करण का आगाज अगले साल जनवरी में होगा।

Advertisement
Advertisement

SA20 के मुख्य प्लेयर ऑक्शन में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ था, क्योंकि पीसीबी (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण अपने खिलाड़ियों को एनओसी (NOC) जारी नहीं करने का फैसला किया था। हालांकि, इस फैसले के पीछे का कारण SA20 की सभी फ्रेंचाइजियों का मालिकाना हक आईपीएल टीमों के मालिकों के पास होना भी था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस लीग में शायद ही मौका दिया जाता।

PCB ने SA20 में खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को दी अनुमति

लेकिन SA20 लीग द्वारा अतिरिक्त वाइल्डकार्ड एंट्री का विकल्प पेश किए जाने के बाद और पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज T20I सीरीज को स्थगित किए जाने के बाद पीसीबी (PCB) ने अपना रुख बदल लिया है। पीसीबी (PCB) ने अब अनुबंधित खिलाड़ियों को SA20 लीग में खेलने की अनुमति दे दी है, अगर कोई टीम उन्हें खरीदती है। आपको बता दें, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज T20I सीरीज जनवरी 2023 में होनी थी, लेकिन अब यह 2024 की शुरुआत में खेली जाएगी।

इस बीच, पीटीआई के अनुसार, पीसीबी (PCB) ने दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA), की घोषणा के बाद कि SA20 की सभी फ्रेंचाइजियों में से प्रत्येक फ्रेंचाइजी अब एक अतिरिक्त वाइल्डकार्ड खिलाड़ी को साइन कर सकती है अपना मन बदला है। पीसीबी (PCB) के सूत्र ने यह भी बताया कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी हिस्सा ले सकते हैं यदि उन्हें कोई खरीददार मिलता है।

वहीं दूसरी ओर, SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने ESPNcricinfo को बताया: “हम एक वाइल्डकार्ड पिक पेश कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद, हम टीमों को एक और खिलाड़ी चुनने की अनुमति देंगे। हम इस चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे, बल्कि सभी टीमों को अपने हिसाब से खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति होगी।”

Advertisement