‘हमारे यहां एशिया कप हो रहा है और हमें पूछा भी नहीं जा रहा’- BCCI सचिव जय शाह पर बरसे नजम सेठी 

पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है इस बार 2023 एशिया कप।

Advertisement

Jay Shah and Najam Sethi (Image Credit- Twitter and Sports Tak Youtube Channel)

कल 5 जनवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशियाई टीमों के अगले चक्र के लिए रोडमैप जारी कर दिया है। बता दें कि इस बात की जानकारी जय शाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें इस बार एशिया कप 50 ओवर फाॅर्मेट में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि एशिया कप इस साल जुलाई में होने जा रहा है। हालांकि एशिया कप शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनिवार्चित अध्यक्ष नजम सेठी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है और एसीसी अध्यक्ष जय शाह पर जमकर भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि अपने बयान में पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा है कि शेड्यूल जारी करने से पहले ना हमें बताया गया और ना ही हमसे कोई राय ली गई। सेठी ने यहां तक कह दिया कि हमारे यहां एशिया कप हो रहा है और हमें पूछा भी नहीं जा रहा।

जय शाह पर जमकर बरसे नजम सेठी

बता दें एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा होने के बाद स्पोर्ट्स तक को दिए अपने एक इंटरव्यू में पीसीबी प्रमुख ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उस इंटरव्यू में नजम सेठी से पूछा गया कि एसीसी की डेवलपमेंट कमिटी ने ये रोडमैप बनाया है और इस बाबत उन्होंने पीसीबी के सीईओ फैसल हसनैन को ईमेल भी भेजा था।

इसेक बाद नजम सेठी ने कहा, मैंने तो पूछा था फैसल को हमे कोई जबाव आया है या हमें किसी ने सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमें किसी ने सम्पर्क नहीं किया। हमने इसके बाद उन्हें ईमेल डाली और पूछा कि हमसे पूछे बगैर आपने ये फैसला कैसे कर लिया? ठीक है जो भी फैसला हुआ लेकिन सोचिए तो सही हमारे यहां एशिया कप हो रहा है और हमें पूछा भी नहीं जा रहा।

Advertisement