बाबर आजम नहीं रोक पाए खुद को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि देने से

लता जी का 92 साल की उम्र में निधन हुआ।

Advertisement

Babar and Lata Mangeshkar. (Photo source: Instagram and Getty Images)

दिग्गज गायक लता मंगेशकर का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। यह खबर सामने आते ही पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई और सभी देशवासी अपने-अपने तरीके से स्वर कोकिला लता दीदी को श्रद्धांजलि देने लगे। भारत की नहीं, बल्कि दुनियाभर की मशहूर शख्सियतें लता जी के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे थे, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

बाबर आजम भी हुए लता मंगेशकर के निधन पर भावुक

लता मंगेशकर का जन्म भले ही भारत में हुआ था लेकिन जब से उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा, तब से पूरी दुनिया उनकी फैन बन गई थी। उनके गानों की गूंज दूरस्थ स्थानों तक सुनने और पढ़ने को मिलती थी। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सुरक्षा के स्तर पर भले ही कड़वाहट हो लेकिन पड़ोसी देश के लोग भी लता दीदी की आवाज के कायल हैं। इसी में एक नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का है जिन्होंने स्वर कोकिला के निधन पर अपने भाव व्यक्त किए।

बाबर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक स्वर्णिम युग का अंत। उनकी जादुई आवाज और विरासत दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी। एक अद्वितीय आइकन!” आजम ने इस ट्वीट के साथ लता मंगेशकर की एक तस्वीर भी शेयर की। सिर्फ बाबर ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेटर लता जी के निधन पर शोक जता रहे हैं। विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर समेत तमाम क्रिकेटरों ने ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर जनवरी में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस बीमारी से उबरने के बाद उनकी हालत स्थिर होने लगती थी लेकिन कुछ दिन पहले वे फिर से गंभीर हो गई। डॉक्टरों की टीम में भरपूर कोशिश की लेकिन वे लता जी को बचा नहीं पाए और 92 साल की उम्र में स्वर साम्राज्ञी ने अंतिम सांसें ले ली।

बाबर आजम PSL में आजमा रहे अपनी किस्मत

मैदान पर उनके खेल की बात करें तो आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं। बल्ले से तो वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम इस वक्त मुश्किल में नजर आ रही है। कराची किंग्स ने अब तक इस सीजन चार मैच खेले हैं और उन्हें चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान मार्च में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा जिस सीरीज में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच होगा।

Advertisement