वीजा में कमी के कारण पाकिस्तान टीम के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड से किया गया निर्वासित - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीजा में कमी के कारण पाकिस्तान टीम के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड से किया गया निर्वासित

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज को अब वीजा के लिए फिर से आवेदन करना होगा।

Wahab Riaz. (Photo Source: Twitter)
Wahab Riaz. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक बाएं हाथ के गेंदबाज वहाब रियाज को वीजा में कमी के चलते इंग्लैंड से निर्वासित कर दिया गया है। दरअसल रियाज इंग्लैंड में द हंड्रेड के पहले सीजन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन उनके पास कार्य वीजा नहीं था और इसी कारण रियाज को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।

अब वहाब को इंग्लैंड जाने के लिए फिर से नए वीजा का आवेदन करना होगा। रियाज द हंड्रेड में ट्रेंट रोकर्स टीम का हिस्सा हैं जिसमें उन्हें टीम ने नाथन कुल्टर नाइल की जगह पर शामिल किया है। वहाब ने कुछ समय पहले खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। द हंड्रेड का पहला सीजन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक खेला जाएगा जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

रियाज को पाकिस्तान टीम में नहीं मिली जगह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को इंग्लैंड के दौरे पर इस समय लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेल रही पाकिस्तान टीम में जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान टीम को इस दौरे पर खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में पाकिस्तान की टीम 141 के स्कोर पर सिमट गई थी।

वहाब रियाज इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किए जाने पर बेहद निराश थे, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालिमी के लिए 11 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 18 विकेट हासिल करते हुए अपने शानदार फॉर्म को दर्शााया था। वहीं वहाब अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा 94 विकेट हासिल करते हुए पहले स्थान पर बने हुए हैं।

वहीं वहाब को उम्मीद है कि इस साल यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। वहाब रियाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 34 विकेट हासिल किए हैं।

close whatsapp