जब वीरेंद्र सहवाग को पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दी थी गालियां…
मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने किया था वनडे डेब्यू।
अद्यतन - Sep 2, 2021 6:56 pm

भारत और पाकिस्तान का मैच किसी जंग से कम नहीं होता, वहीं इस मैच से जुड़ा एक किस्सा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लोगों के साथ साझा किया है। जो ये बताने और दिखाने के लिए काफी है, कि जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो क्या माहौल होता है। आपको बता दें कि कुछ समय बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है।
वीरेंद्र सहवाग को पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने क्या कहा था?
वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक थे, जो पहली ही गेंद से प्रहार करने की कोशिश करते थे। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस खिलाड़ी को निशाने पर लिया गया था, ये मौका था वीरेंद्र सहवाग के डेब्यू मैच का। जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खास प्लान बनाकर सहवाग को घेर लिया था और उनको जमकर परेशान भी किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहवाग ने 1 अप्रैल 1999 को पाक टीम के खिलाफ डेब्यू किया था।
*मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने किया था वनडे डेब्यू।
*उस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सहवाग को दी थी गालियां।
*7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था ये बल्लेबाज।
*लेकिन कुछ गेंदें खेलने के बाद ही शोएब अख्तर ने कर दिया था सहवाग को आउट।
सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर किए कई खुलासे
कुछ साल क्रिकेट खेलने के बाद सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ ही पाकिस्तान में तीहरा शतक लगाया था, लेकिन सहवाग के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मैच किसी बुरे सपने कम नहीं था।
*पिच पर आते ही शोएब, अफरीदी समेत कई खिलाड़ियों ने दी थी गालियां-सहवाग।
*सहवाग के मुताबिक उन्होंने उस वक्त कर कुछ गालियां पहली बार ही सुनी थी।
*मैं उस वक्त ज्यादा कुछ नहीं कह सका था, क्योंकि यह मेरा पहला गेम था-सहवाग।