विराट कोहली से तुलना के लिए पहले बाबर आजम को करना होगा यह काम: शोएब अख्तर - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली से तुलना के लिए पहले बाबर आजम को करना होगा यह काम: शोएब अख्तर

भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की लगातार तुलना देखने को मिलती है।

Virat Kohli, Shoaib Akhtar and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli, Shoaib Akhtar and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर लगातार यह चर्चा देखने को मिलती है कि दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर खिलाड़ी है। जिसमें कुछ का विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय कप्तान तो कुछ का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान तकनीकि तौर पर काफी सुदृढ़ हैं।

अब पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर जो लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहे हैं, उनका इस तुलना को लेकर मानना है कि यह पूरी तरह से गलत है। क्योंकि कोहली ने साल 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद अभी तक कुल 70 शतक लगा चुके हैं, तो वहीं बाबर आजम ने साल 2015 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक तीनों फॉर्मेट में उनके कुल 20 शतक हैं।

पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने धीरे-धीरे अपनी जगह इस समय के टॉप-4 बल्लेबाजों में बनाते हुए दिख रहे हैं, जिसमें कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन हैं। आजम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो वह तकनीकि तौर पर बेहद मजबूत दिखते हैं, जिससे वह आसानी से रन बनाने में किसी भी हालात में सक्षम हैं।

शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि विराट कोहली के पास क्या है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक राइट। तो अगले 5 साल में वह 30 शतक लगा देंगे और मैं कोहली से उम्मीद कर रहा हूं कि वह 120 शतक लगाए या फिर कम से कम 110। देखिए इतने रनों होने पर उनकी तुलना किसी से कैसे की जा सकती है। यह बहस ही गलत है। बाबर अभी आ रहे हैं। यह अच्छी बात है कि एक हेल्थी कॉम्पिटिशन मौजूद है।

बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बनेंगे सबसे महान खिलाड़ी

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाले शोएब अख्तर ने आगे कहा कि यदि बाबर आजम को विराट कोहली के करीब पहुंचना है तो उन्हें काफी तेजी के साथ कई शतक बनाने होंगे। अख्तर ने यह जरूर कहा कि जब बाबर क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो वह पाकिस्तान क्रिकेट सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जायेंगे। लेकिन क्या वह कोहली के रिकॉर्ड के आसपास भी पहुंच पायेंगे यह आने वाले 10 सालों में ही पता लग सकेगा।

अख्तर ने कहा कि अगर बाबर आजम को विराट कोहली को पीछे छोड़ना है तो उनको लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा रन बनाने होंगे और उस तरह की पारियां खेलनी होंगी जैसे कोहली खेलते हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बाबर आजम पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बन सकते हैं, लेकिन इसमें वक्त लगेगा। हम कोहली और बाबर की तुलना 10 साल बाद कर सकते हैं कि वह कहां पर हैं।

close whatsapp