पाकिस्तान क्रिकेट टीम : 20 साल, 23 टेस्ट, 22 हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम : 20 साल, 23 टेस्ट, 22 हार

Sarfraz Ahmed (Photo by Francois Nel/Getty Images)
Sarfraz Ahmed (Photo by Francois Nel/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन जारी रहा और तीसरा टेस्ट 107 रनों से हार कर पाकिस्तान ने सीरिज 0-3 से गंवाई। तीसरे टेस्ट में भी पाकिस्तानी टीम रंग में नहीं दिखी और आसानी से घुटने टेक बैठी।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जमीं हैं जहां पर पाकिस्तानी टीम के पांव ही नहीं जमते। बल्लेबाज टिक नहीं पाते। गेंदबाजों के लिए इतने रन बोर्ड पर नहीं टांगते कि गेंदबाज सुकून के साथ गेंदबाजी कर सकें। वहीं गेंदबाज भी दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे संघर्ष करते दिखते हैं।

बीते 20 सालों की बात की जाए पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 23 टेस्ट मैच खेले हैं। मात्र एक टेस्ट जीता है और 22 टेस्ट गंवाए हैं। है ना हैरान भरी बात। जीतना तो दूर, मैच ड्रा करते भी नहीं बनता। इससे साफ दिख जाता है कि इन देशों में पाक खिलाड़ियों को कितनी परेशानी हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया में हर मैच गंवाया
1999 से बाद की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान ने 1999-2000 की सीरिज 0-3 से, 2004-05 की सीरिज 0-3 से, 2009-10 की सीरिज 0-3 से और 2016-17 की सीरिज 0-3 से हारी। यानी हर सीरिज के सारे मैच हारे।

दक्षिण अफ्रीका में भी बुरे हाल
बात करते हैं दक्षिण अफ्रीका की। 2002-03 की सीरिज 0-2 से, 2006-07 की सीरिज 1-2 से, 2012-13 की सीरिज 0-3 से और 2018-19 की सीरिज 0-3 से गंवाई। यानी दक्षिण अफ्रीका में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा।

दूसरी ओर भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा दिया। जिसकी पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों इमरान खान, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मोहसिन खान और मोईन खान जैसे खिलाड़ियों ने भी तारीफ की है। पाक खिलाडि़यों को कहना है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में कैसे खेला जाए ये पाकिस्तानियों को भारतीयों से सीखना चाहिए।

close whatsapp