‘एक बात जो उनके करियर में रह गई’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने विराट कोहली से की खास अपील
दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं विराट कोहली
अद्यतन - जुलाई 25, 2024 2:41 अपराह्न
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से खास अपील करते हुए नजर आए हैं। यूनिस का कहना है कि उनके दिग्गज क्रिकेट करियर में सिर्फ एक बात रह गई है, और वो है पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलना।
गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के इस टूर्नामेंट में वहां जाकर खेलने को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। भारत और पाकिस्तान की सरकार के बीच राजनीतिक और भौगोलिक मदभेद के कारण, भारत शायद पाकिस्तान का दौरा न करें। लेकिन इस बीच यूनिस खान के बयान ने सुर्खियां बटोर ली हैं।
विराट कोहली को लेकर यूनिस खान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से न्यूज24 पर यूनिस खान ने कहा- विराट कोहली यहां पर खेलने आएं, और आकर वैसे ही परफाॅर्म करें, जैसा करते हैं। यह एक बात है कि उन्होंने पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है।
यूनिस ने आगे कहा- अगर वे यहां पर खेलने आएंगे, तो हम सभी को बहुत अच्छा लगेगा। विराट कोहली को चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए पाकिस्तान आना चाहिए। यह हम सभी की इच्छा है। मुझे लगता है कि विराट कोहली के क्रिकेट करियर में सिर्फ एक बात है, और वो है पाकिस्तान का दौरा करना। अगर वे यहां खेलने आते हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी।
गौरतलब है कि अंडर 19 टीम के साथ विराट कोहली साल 2006 में पाकिस्तान में क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि, भारत की सीनियर टीम के लिए विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन साल 2012 के बाद से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी।