टी-20 वर्ल्ड कप शोएब मलिक का चयन होने के बाद पाकिस्तानी टीवी चैनल का यह वीडियो हो रहा वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप शोएब मलिक का चयन होने के बाद पाकिस्तानी टीवी चैनल का यह वीडियो हो रहा वायरल

शोएब मलिक का पाकिस्तानी टी-20 वर्ल्ड कप में चयन हाल में किया गया है।

Shoaib Malik. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)
Shoaib Malik. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिस समय पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया गया था, तो उस समय टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। जिसके बाद कुछ दिन पहले ही टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए जिसमें सरफराज अहमद, फखर जमान और हैदर अली को शामिल किए जाने का फैसला किया गया। लेकिन इसके कुछ समय के बाद टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला और पूर्व कप्तान शोएब मलिक को भी टीम में जगह दी गई।

39 साल के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक को टीम में शोएब मकसूद की जगह पर टीम में शामिल किया गया है, जो चोटिल होने की वजह से इस मेगा इवेंट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। मलिक इस फॉर्मेट में टीम के लिए एक बेहद अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अधिक अनुभव हासिल है और इसका लाभ टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मिलेगा।

हालांकि शोएब मलिक के टीम में शामिल होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को लगातार कई तरह सवाल भी खड़े होते देखे जा रहे हैं। जिसमें पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने उनके चयन को लेकर एक ऐसा वीडियो बना दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है।

साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कदम रखने वाले मलिक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी लंबा है। इस दौरान कई चीजों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला वहीं पाकिस्तान में भी कई खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन मलिक अभी भी लगातार टीम के सदस्य बने हुए हैं। इसी पर समा टीवी ने शोएब मलिक पर एक पैकेज बनाकर उसका वीडियो पोस्ट किया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सबकुछ बदल गया लेकिन शोएब मलिक अभी भी वहीं हैं

इस वीडियो के पैकेज में जो कहा गया है उसके अनुसार, नवाज शरीफ गए, परवेज मुशर्रफ आए, जरदारी गए, फिर मुशर्रफ आए, दौर बदला, खान आ गए लेकिन ना बदला तो शोएब मलिक…. 1999 में 15 रुपए का मिलने वाला पेट्रोल 130 पर आ गया, एंटीना वाले फोन की जगह एंड्रॉइड आ गया, आईफोन आ गया, डिश का दौर गया, इंटरनेट ने सब बदलकर दुनिया को ग्लोबल विलेज बना दिया पर ना बदला शोएब मलिक।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

close whatsapp