श्रीलंका दौरे के लिए घोषित 18-सदस्यीय टीम में पाकिस्तान के दो स्टार क्रिकेटरों ने की वापसी

पाकिस्तान ने श्रीलंका दौरे के लिए 18-सदस्यीय टीम की घोषणा की।

Advertisement

Pakistan Team (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान ने 22 जून को श्रीलंका दौरे पर जुलाई में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है, क्योंकि उनके अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह फिट हो गए हैं, और वह चयन के लिए उपलब्ध है।

Advertisement
Advertisement

यासिर शाह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें, 36-वर्षीय लेग-स्पिनर अंगूठे की चोट के कारण मैदान से बाहर थे, जो उन्हें पिछले साल नेशनल टी-20 कप के दौरान लगी थी। हालांकि, वह अब फिट हैं, और जल्द एक्शन में नजर आएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी

यासिर शाह के अलावा, शान मसूद और मोहम्मद नवाज ने भी श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की है। सलमान अली आगा को प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में अब तक 4,224 रन और 88 विकेट लिए है।

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने PCB द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा: “हमने श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए इस टीम का चयन किया है। ये दोनों टेस्ट मैच हमारी टीम के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि हमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के महत्वपूर्ण अंक हासिल करने हैं। मैं हमारी टीम को श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं देता हूं, और मुझे पूरा यकीन है कि वे हमें गौरवान्वित करेंगे।”

आपको बता दें, पाकिस्तान टीम 25 जून को इस्लामाबाद में इकट्ठा होगी और 6 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सात दिवसीय अभ्यास कैंप में हिस्सा लेगी। इसके अलावा, मेहमान टीम 11-13 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन-दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई से गाले में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम मुकाबला 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाना है।

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम पर डालिए एक नजर

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रउफ, हसन अली, इमाम-उल- हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।

 

Advertisement