श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, यासिर शाह की हुई वापसी

पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली थी, वहां उन्होंने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था।

Advertisement

Shaheen Afridi. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान अगले महीने खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें कुछ युवा नए चेहरों के साथ-साथ अनुभवी स्पिनर यासिर शाह की भी वापसी हुई है, जिन्होंने अगस्त 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

Advertisement
Advertisement

बाबर आजम टीम का नेतृत्व करेंगे। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। पहला टेस्ट गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा टेस्ट आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान 16 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भी खेलेगा।

पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली थी, जब उसने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। पाकिस्तानी मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम को इस बार भी अपने खिलाड़ियों से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा को भी शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4224 रन बनाए हैं और 88 विकेट भी लिए हैं। मोहम्मद नवाज को भी टीम में शामिल किया गया है।

टीम चयन के बाद मोहम्मद वसीम ने कहा कि, “हमने श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए इस टीम का चयन किया है और टीम को सर्वोत्तम संभव संसाधनों से लैस किया है। ये दो मैच हमारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हमारे पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं। मैं हमारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। और मुझे यकीन है कि वे हमें गौरवान्वित करेंगे।”

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम; 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नौमन अली, अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर अली।

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

11-13 जुलाई – तीन दिवसीय अभ्यास खेल; कोल्ट्स, कोलंबो

16-20 जुलाई – पहला टेस्ट; जीआईसीएस, गॉल

24-28 जुलाई – दूसरा टेस्ट; RPICS, कोलंबो

Advertisement