पाकिस्तान बोर्ड ने खिलाड़ियों से बोला-एंड्रॉइड नहीं आईफोन चलाओ

पाकिस्तान बोर्ड ने खिलाड़ियों को कम से कम सोशल मीडिया उपयोग में लेने को कहा।

Advertisement

Pakistan Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं टी-20 वर्ल्ड कप के महा समर को शुरू होने में, लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां ये खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी हुई है। बोर्ड ने इस बड़े टूर्नामेंट में फिक्सिंग पर नकेल कसने के लिए टीम के खिलाड़ियों को एक अहम सलाह दी है, जो शायद काफी कारगर भी साबित हो सकती है।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाड़ी सोशल मीडिया से रहें दूर- बोर्ड

कोरोना के चलते टी-20 वर्ल्ड कप में कड़ा बायो बबल रहने वाला है, जिसके चलते टीम के होटल में कोई भी बाहर का व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता है। ऐसे में मैच फिक्सिंग करने वाले लोग या बुकी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, इसी को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सजग हो गया है और सभी खिलाड़ियों को इन सबसे दूर रहने की सलाह दे दी है।

*पाकिस्तान बोर्ड ने खिलाड़ियों को कम से कम सोशल मीडिया उपयोग में लेने को कहा।
*खिलाड़ियों को लेकर अब किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है पाक क्रिकेट बोर्ड।
*एक वीडियो के जरिए फिक्सिंग वाले खिलाड़ियों के साथ हुए परिणाम को भी बताया गया है।
*ऐसे में मेगा टूर्नामेंट में बुकी खिलाड़ियों को मोटी रकम में फिक्स करने के लिए आतुर रहते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी करें iPhone का उपयोग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को एक निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी केवल सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग क्रिकेट की जानकारी पोस्ट करने के लिए करें या किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना करने के लिए करें। साथ ही इस बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को एंड्रॉइड के बजाय आईफोन का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है और सेकेंड-हैंड फोन की सख्ती से अनुमति नहीं है क्योंकि पीसीबी को डर है कि इसके कारण जानकारी लीक हो सकती है।

Advertisement