इंग्लैंड के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद बाबर आजम ने सोशल मीडिया के जरिए दी यह बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी कप्तान ने अन्य देशों पर पाकिस्तान के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

Advertisement

Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान के साथ अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जिस दिन सीरीज का पहला मैच खेला जाना था उसी दिन टॉस से कुछ देर पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कीवी टीम ने पूरा दौरा रद्द कर दिया था। कीवी टीम के इस फैसले के बाद ईसीबी ने भी कहा था कि वो भी पाकिस्तान दौरे को लेकर जल्द फैसला लेंगे।

Advertisement
Advertisement

इसी क्रम में ईसीबी ने सोमवार यानी 20 सितंबर को ये ऐलान किया कि वो अपने पुरुष और महिला टीम को इस दौरे पर नहीं भेजेंगे। इंग्लैंड बोर्ड के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी हताश और निराश दिख रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अन्य देशों पर पाकिस्तान के साथ भेदभाव करने का बड़ा आरोप लगाया है।

बाबर आज़म ने दौरा रद्द होने के बाद क्या कहा ?

इस मुद्दे को लेकर बाबर आजम ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि “एक बार फिर हम निराश हैं। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन अन्य देश ऐसा नहीं कर रहे हैं। हमने अपनी क्रिकेट यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है और हमें उम्मीद है कि यह समय के साथ और बेहतर होगा। हम न केवल इससे बाहर निकलेंगे बल्कि हम और ज्यादा मजबूत होंगे। इंशाअल्लाह।”

बाबर आजम का ट्वीट

पिछले साल जब कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट ठप था उस वक्त उन मुश्किल हालात में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था जहां उस समय कोरोना वायरस पिक पर था और तब तक इसके लिए कोई वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं थी। उस दौरे के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने वादा किया था कि आने वाले समय में वो पाकिस्तान का दौरा करेंगे। इतना ही नहीं इस साल भी पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था जहां उन्होंने टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी।

इन सब को देखते हुए इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीसीबी चेयरमैन से लेकर पूर्व खिलाड़ी सब लोग इंग्लैंड को खरी खोटी सुना रहे हैं। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने इस फैसले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि “इंग्लैंड से निराश, अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटना और अपनी क्रिकेट बिरादरी के सदस्य को उस समय विफल करना जब उसे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी। हम सरवाइव करेंगे इंशाअल्लाह। रमीज राजा के इस ट्वीट से पाक क्रिकेट बोर्ड की निराशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।”

Advertisement