Pakistan Squad for Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे 16वें एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार एशिया कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए वनडे फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। तो वहीं इस बार एशिया कप में पाक टीम की कमान बाबर आजम को सौंपी गई है, जबकि शादाब खान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
Advertisement
Advertisement
साथ ही बता दें कि पीसीबी ने जो टीम एशिया कप के लिए चुनी है वो ही टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी चुनी है। लेकिन सऊद शकील को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली है, वह सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस वनडे सीरीज की शुरूआत 22 अगस्त को होने वाले पहले मैच से होगी। इसके बाद सीरीज के अगले दो मैच में क्रमश: 24 और 26 अगस्त को खेले जाएंगे।
देखें पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का फुल स्क्वाड:
बाबर आजम (कप्तान), अबदुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैरिस राउफ, इफ्तिकार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शादाब खान (उपकप्तान), शाहीन अफरीदी, तैयब ताहिर और उस्मा मीर।
🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
बता दें कि पीसीबी ने जो टीम एशिया कप के लिए चुनी है वो काफी अनुभवी नजर आ रही है। इस टीम में बोर्ड ने इफ्तिकार अहमद और फखर जमां जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया है। जबाकि सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम उस्मा मीर और तैयब ताहिर है।
बता दें कि तैयब ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था, तो उस्मा मीर को पीएसएल के बाद टी-20 ब्लास्ट और जारी ह हंड्रेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी एशिया कप पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन करती है?