2022 की शुरुआत में लौट सकता है पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच
इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जनवरी के पहले हफ्ते में किया जाना था।
अद्यतन - जनवरी 27, 2022 2:32 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का सातवां संस्करण 25 जनवरी से शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव रखा है। सूत्रों की मानें तो क्रिकेट पाकिस्तान की वेबसाइट पर PSL को शुरू करने का पहला विचार जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में रखा गया था। लेकिन, एमिरेट्स क्रिक्रेट लीग के साथ संभावित टकराव को देखते हुए अब इस टी-20 लीग को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
PCB के सीईओ और कार्यकारी अध्यक्ष वसीम खान ने एक डिजिटल मीटिंग का नेतृत्व किया जिसमें PSL के सभी फ्रेंचाइजी को इसके नए बदलाव के बारे में अपडेट दिया गया। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन की शुरुआत अगर देरी से होती है तो बिग बैश लीग (BBL) में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए ये काफी फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि BBL का अगला सीजन 15 दिसंबर से 28 जनवरी तक खेला जाएगा। बिग बैश में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी इस नए शेड्यूल के बाद PSL के अधिक से अधिक मैच खेल पाएंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, इस लीग के शुरुआती 17 मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में किया जाएगा। पहले PSL का फाइनल 14 फरवरी 2022 को खेला जाना था लेकिन मैचों की तारीख में बदलाव के बाद इस लीग का फाइनल मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा।
आईपीएल की वजह से बाद में इस लीग का आयोजन संभव नहीं
अप्रैल और मई के महीने में भारत में IPL खेला जाता है इसलिए PCB को पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जनवरी-फरवरी के दौरान ही करवाने के लिए विचार करना होगा। यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के दौरान PSL को करवाने का फैसला लेती है तो इसके रेवेन्यू, प्रसारण सौदे और स्पॉन्सरशिप पर काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि PSL का ये सीजन कब शुरू होगा। अन्य बड़ी-बड़ी लीग के कार्यक्रम को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि 2022 के जनवरी में इसका आयोजन किया जा सकता है।