AUS vs PAK: कम नहीं हो रही पाकिस्तान टीम की मुश्किलें, एक और खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK: कम नहीं हो रही पाकिस्तान टीम की मुश्किलें, एक और खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर

मेहमान पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है।

Pakistan Cricket Team (Pic Source-Twitter)
Pakistan Cricket Team (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया गई पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही पाकिस्तान टीम खुर्रम शहजाद के चोटिल होने की खबर से उबर नहीं पाई थी कि एक और खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है।

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेलना है। इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर नौमान अली एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

पीसीबी (PCB) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात खिलाड़ी को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। शनिवार सुबह लेप्रोस्कोपिक एपेंडेक्टोमी की गई। उनका ऑपरेशन सफल रहा और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है। दोपहर तक उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

PSL में वापसी की संभावना

अब वह क्रिकेट से ब्रेक लेंगे और अगर उन्होंने खुद को फिट महसूस किया तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान वापसी करने की उम्मीद है। बता दें कि अबरार अहमद के चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर होने के बाद नौमान अली को टीम में शामिल किया गया। साजिद खान को कवर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था, लेकिन वह पहले टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए समय पर नहीं पहुंच सके।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर गए। वहीं तीसरे टेस्ट से शाहीन अफरीदी के भी रेस्ट करने की संभावना है। बता दें कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 360 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना उसके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मेहमान टीम पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है।

 

ये भी पढे़ं-  चोट लगने के बाद ये क्या हाल हो गया है सूर्यकुमार यादव का, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे परेशान

close whatsapp