सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ की धमाकेदार बल्लेबाजी, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 344 रन

अगर पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 345 रन बनाने होंगे।

Advertisement

SL VS PAK (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी अच्छा साबित हुआ है।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 77 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

बता दें, श्रीलंका का पहला विकेट बहुत जल्द गिर गया था। कुसल परेरा इस मैच में बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि पहला विकेट जल्द करने के बाद कुसल मेंडिस ने पाथुम निस्सांका के साथ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पाथुम निस्सांका ने इस मैच में 61 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

यही नहीं टीम की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उन्होंने 89 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रनों की जबरदस्त पारी खेली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट होकर 344 रन बनाए।

पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के लिए 345 रनों की जरूरत

बता दें, अगर पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 345 रन बनाने होंगे। हालांकि उनके लिए यह बहुत ही मुश्किल लक्ष्य होने वाला है। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा हारिस रउफ ने 10 ओवर में 64 ट्रेन देकर दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद नवाज, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

अब देखना यह होगा कि क्या पाकिस्तान इस मैच को अपने नाम कर पाती है या नहीं। श्रीलंका टीम को भी इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी करने की बेहद जरूरत है।

 

Advertisement