शान मसूद एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से है तैयार, यह रही मेजबान की प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

शान मसूद एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से है तैयार, यह रही मेजबान की प्लेइंग XI

बता दें, यह मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है।

Shan Masood
Shan Masood. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में होने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें, यह मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है। इस पहले टेस्ट को मेजबान अपने नाम जरुर करना चाहेगा।

इस दो मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद करते हुए नजर आएंगे। शान मसूद का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा। यही नहीं युवा खिलाड़ियों को भी अपने कप्तान से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। शान मसूद के अलावा पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी पहले टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा। यह दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक और सऊद शकील जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों को भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। सलमान अली आगा पाकिस्तान के एकमात्र स्पिनर है जो बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। शाहीन शाह अफरीदी, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह और मोहम्मद अली के खिलाफ बांग्लादेश को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस के स्तर को साबित करना होगा

बता दें, चोटिल होने की वजह से बेहतरीन तेज गेंदबाज आमेर जमाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे और भी खिलाड़ी हैं जो अपनी फिटनेस के स्तर को रावलपिंडी में साबित करना चाहेंगे।

यह दोनों ही टेस्ट मुकाबले दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। रावलपिंडी में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। अब देखना यह है कि पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम कैसे बांग्लादेश के ऊपर दबाव डालती है?

यह रही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI:

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी

close whatsapp
IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज- मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के लिए सर्वाधिक “मैन ऑफ द मैच” जीतने वाले विकेटकीपर हार्दिक पांड्या की 7 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जानें यहां-