पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करनी बेहद जरूरी है।

Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस समय खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज का आगाज मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने काफी शानदार तरीके से करते हुए उसे अपने नाम किया। जिसमें कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पाकिस्तान को 314 रनों का लक्ष्य दिया।

वहीं इसके बाद उनके गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 225 रनों पर रोकते हुए इस मुकाबले में 88 रनों की बेहतरीन जीत दिलाने का काम किया। अब पाकिस्तानी टीम को इस सीरीज को बराबर करने के लिए दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जो अपनी पूरी क्षमता के साथ इस वनडे सीरीज में नहीं खेल रही है उसके बावजूद टीम ने सभी विभागो में शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया।

मैच जानकारी:

दूसरा वनडे मैच – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

स्थान – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

दिन और समय – 31 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

पहले वनडे मैच के दौरान पिच में गेंदबाजों के लिए पहली पारी में कुछ खास मदद देखने को नहीं मिली थी। जिसके बाद दोनों ही टीमों के नजरिए से इस मुकाबले में टॉस एक अहम भूमिका निभाने वाला है।

संभावित अंतिम एकादश:

पाकिस्तान

दूसरे वनडे मैच को लेकर पाकिस्तानी की संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है, जिससे गेंदबाजी में टीम को मजबूती मिल सकती है।

संभावित एकादश – फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जाहिद मोहम्मद।

ऑस्ट्रेलिया

कंगारू टीम को लेकर बात की जाए जो जिस तरह से टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से पहले मैच टीम को शुरुआत दिलाई थी, वैसा ही कुछ टीम को टीम को इस बार भी उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – ट्रेविस हेड, आरोन फिंच (कप्तान), बेन मैक्डरमोट, मार्नस लाबुशाने, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्वेप्सन, एडम जम्पा।

संभावित Dream11 टीम:

मोहम्मद रिजवान, ट्रेविस हेड, बाबर आजम (कप्तान), बेन मैक्डरमोट, इमाम उल हक, मार्नस लाबुशाने, इफ्तिखार अहमद, कैमरुन ग्रीन (उप-कप्तान), एडम जम्पा, हारिस रऊफ, जाहिद मोहम्मद।

close whatsapp