अब पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी की जगह मुल्तान में खेले जाएंगे

इससे पहले वेस्टइंडीज ने दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें टी-20 मुकाबलों में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी थी।

Advertisement

Pakistan vs West Indies. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

आगामी पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज को लेकर एक बड़ा खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने निर्णय लिया है कि इन दोनों टीमों के बीच में होने वाले 3 वनडे मुकाबलों की श्रृंखला को अब मुल्तान में आयोजित किया जाएगा। बता दें, अभी तक इन मुकाबलों को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन अब मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले वेस्टइंडीज ने दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें टी-20 मुकाबलों में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी थी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से वनडे सीरीज को आगे के लिए टाल दिया गया। हालांकि, PCB ने इस बात की पुष्टि की कि बचे हुए मुकाबले अब जून में खेले जाएंगे।

आखिर क्यों PCB ने पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के वनडे मुकाबलों के लिए मैदान बदला?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस बारे में नहीं बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों आखिरी समय में क्रिकेट मैदान बदला लेकिन DAWN की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम देश में चल रहे राजनीतिक तनाव और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाले पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ द्वारा 1 जून से आयोजित किए जाने वाले धरना प्रदर्शन की संभावना के कारण उठाया गया है।

दरअसल इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शहबाज शरीफ को उनकी जगह प्रधानमंत्री घोषित किया गया। इमरान खान की कुछ गलत नीतियों की वजह से इमरान खान को इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

क्रिकेट की बात करें तो जहां एक तरफ पाकिस्तान टीम का नेतृत्व टॉप क्लास बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं तो वहीं वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को मिला है। यह सीरीज आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफिकेशन का ही एक भाग होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 जून को दूसरा 10 जून को और तीसरा 12 जून को खेला जाएगा।

बता दें, पाकिस्तान ने अपनी पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती थी। दोनों ही टीम चाहेंगी इस मुकाबले को जीतकर वो अपना फॉर्म बरकरार रखें।

Advertisement