U19 Asia Cup : भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज का आक्रामक जश्न, VIDEO हुआ वायरल

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement

IND vs PAK U19 (Image Source: X)

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से ही तनाव भरा रहता है, खिलाड़ियों के लिए भी और फैन्स के लिए भी। दोनों कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच जिस भी लेवल पर मुकाबला खेला जाए, प्रेशर रहता ही है। ऐसा ही नजारा अंडर 19 एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान देखने को मिला। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement
Advertisement

भारत ने धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद दो विकेट जल्दी गंवाए। पहला विकेट 39 के स्कोर पर गिरा, जबकि मेन इन ब्लू ने रुद्र पटेल के रूप में दूसरा विकेट 46 के स्कोर पर गंवाया। मोहम्मद जीशान की गेंद रुद्र पटेल के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर साद बेग के दस्तानों में समा गई। हालांकि, विकेट लेने के बाद मोहम्मद जीशान ने जिस आक्रामता के साथ सेलिब्रेशन किया, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, पारी के 12वें ओवर में रुद्र पटेल ने कवर के ऊपर से गेंद को मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद गेंदबाज जीशान के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उत्साहित होकर वह बल्लेबाज के करीब जाकर एग्रेसिव अंदाज में जश्न मनाते हुए देखे गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पहले मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने-अपने शुरुआती ग्रुप मैच जीतकर मुकाबले में आमने-सामने हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो-

https://twitter.com/AreBabaRe2/status/1733737851467297038?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1733737851467297038%7Ctwgr%5Eaf2c4aa07466dfc022ffcce7cbe9ee153e630f74%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Fcricket%2Fpakistan-stars-aggressive-celebration-on-dismissal-of-india-batter-in-u19-asia-cup-watch-4650690

 

पाकिस्तान U19 प्लेइंग XI: शामिल हुसैन, शाहजेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद जीशान, मोहम्मद रियाज़ुल्लाह, तैयब आरिफ, अराफात मिन्हास, अली असफंद, अमीर हसन, उबैद शाह

भारत U19 प्लेइंग XI: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र पटेल, उदय सहारन (कप्तान), मुशीर खान, सचिन धास, अरावली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी

Advertisement