PCB से होने वाली है Mohammed Hafeez की छुट्टी, क्रिकेट निदेशक का रवैया खिलाड़ियों को कर रहा परेशान !

पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है।

Advertisement

Mohammed Hafeez (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) के नवनियुक्त निदेशक मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) के नेतृत्व में अभी तक टीम ने एक भी जीत हासिल नहीं की है, लेकिन उनके रवैये से अधिकतर खिलाड़ी खफा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक खिलाड़ियों ने हफीज की लंबी मीटिंग और बार-बार एक ही बात दोहराने के रवैये पर नाराजगी जताई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि हाल में पूर्व ऑलराउंडर (Mohammed Hafeez) को पाकिस्तान टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। पीसीबी द्वारा अलग-अलग भूमिकाओं की नियुक्त के बाद मोहम्मद हफीज खुद मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

पाकिस्तान टीम निदेशक के रूप में हफीज (Mohammed Hafeez) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना कार्यभार संभाला, जो उनके काफी चुनौतीपूर्ण रहा। शान मसूद की नेतृत्व में पाक टीम को इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, हफीज ने टीम की प्रशंसा की थी, खासकर बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद।

क्रिकेट निदेशक के रूप में छाप नहीं छोड़ सके हैं हफीज

टीम निदेशक के रूप में हफीज अभी कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं, लेकिन इस बीच रिपोर्ट्स सामने आई है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी लंबी मीटिंग से नाखुश हैं, जहां बार-बार एक ही बात को दोहराई जाती है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, “वह बहुत लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं। इससे कुछ खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि वही चीजें दोहराई जाती हैं।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी है टी-20 सीरीज

फिलहाल पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में पहले दो मैचों में मेन इन ग्रीन को हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है। अब तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, हारिस रऊफ जल्द ही कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

Advertisement