भारतीय क्रिकेट टीम के अगले गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के तौर पर इन 2 नामों का जल्द हो सकता है ऐलान

बीसीसीआई जल्द ही फील्डिंग और गेंदबाजी कोच का ऐलान कर सकती है।

Advertisement

Paras Mhambrey. (Photo by Jan Kruger-ICC/ICC via Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर समाप्त होने के साथ अब टीम की नजर अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से घरेलू जमीन पर खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी जिसमें टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा भी टीम के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पर अब मुख्य कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ दिखने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement

हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के नामों का ऐलान नहीं किया है। वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर जिन्होंने अपनी पोजीशन के लिए फिर से आवेदन किया है वह उस जगह को बरकरार रख सकते हैं। इसके अलावा अन्य 2 पोजीशन के लिए क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट सलाहाकार समिति के सदस्य आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक ने इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के साक्षात्कार ले लिए हैं।

वहीं पहले से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि नए गेंदबाजी कोच के तौर पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काफी लंबा समय बिताने वाले पारस म्हाब्रे को भरत अरुण की जगह पर नियुक्त किया जा सकता है। क्योंकि पारस ने राहुल द्रविड़ के साथ NCA में काफी लंबा समय गेंदबाजी कोच को तौर पर बिताया है। वहीं फील्डिंग कोच के तौर पर आर श्रीधर की जगह पर टी. दिलीप को नियुक्त किए जाने की चर्चा है।

यह तय है कि नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति को लेकर काफी प्रमुख भूमिका निभाने वाले हैं। क्योंकि इससे पहले यह तिकड़ी भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान भी टीम के साथ थी, जब रवि शास्त्री के साथ प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड के दौर पर थे।

टी दिलीप की फील्डिंग कोच के तौर पर नियुक्ति को लेकर चल रही चर्चा के बीच आपको बता दे कि उन्होंने बीसीसीआई की तरफ से जारी लेवल-3 कोचिंग का पूरा कोर्स किया हुआ है। वहीं उन्हें हैदराबाद और भारतीय-ए टीम के साथ काम करने का अनुभव भी हासिल है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होगी सही परीक्षा

एक खबर के अनुसार सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 13 नवंबर को जयपुर में पहुंचने के लिए कहा गया है, जहां पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। हालांकि इन दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला भी किया जाएगा।

जिसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है जहां पर टीम तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी। इस दौरे पर सपोर्ट स्टाफ के सभी नए सदस्यों की असली परीक्षा देखने को मिलेगी क्योंकि टीम के सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस दौरे के दौरान टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

Advertisement