पार्थिव पटेल ने एशिया कप से ठीक पहले रोहित शर्मा की सबसे बड़ी कमजोरी बता दी

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है शानदार।

Advertisement

Parthiv Patel & Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना ​​है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में काफी प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में बदलाव अब धीरे-धीरे प्रेडिक्टेबल होते जा जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान पहले छह ओवरों में बाएं हाथ के स्पिनर से गेंदबाजी करवाना पसंद करते हैं।

Advertisement
Advertisement

अक्षर पटेल शनिवार (6 अगस्त) को लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवां ओवर फेंकने आए थे। उन्होंने उस ओवर में कुल 22 रन दिए थे। लेकिन अच्छी बात ये रही कि ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन रन आउट हो गए।

191 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को चौथे T20I में 59 रनों की बड़ी जीत मिली और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल की। रोहित की कप्तानी के बारे में बोलते हुए पार्थिव ने क्रिकबज के शो में काफी कुछ कहा।

रोहित शर्मा की कप्तानी थोड़ी प्रेडिक्टेबल हो गई है- पार्थिव पटेल

पार्थिव ने कहा कि, “आप रोहित शर्मा की कप्तानी में एक पैटर्न देख सकते हैं। आमतौर पर वो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से चौथा या पांचवां ओवर करवाते हैं। जब जडेजा खेलते हैं तब वो पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए आते हैं। इस मुकाबले में अक्षर पटेल से गेंदबाजी करवाई गई। यहां पर शायद अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी दी जा सकती थी।”

अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि, “जिस तरह से अर्शदीप ने विकेट की थोड़ी सी मदद से इनस्विंग यॉर्कर को फेंका वो बहुत प्रभावशाली था। भारतीय टीम उस रिवर्स स्विंग को हासिल करने के लिए गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से तैयार किया था। अगर आप 20 ओवर के क्रिकेट में रिवर्स स्विंग करवा सकते हैं, तो जाहिर तौर पर आपके पास क्षमता है। भारतीय टीम निश्चित रूप से गेंद को अच्छी तरह से मेंटेन कर रही है।”

Advertisement