उमेश यादव की गेंदबाजी के फैन हुए पार्थिव पटेल, कहा- ‘उनकी गेंदबाजी की वजह से भारत ने की वापसी’

पार्थिव ने कहा कि उमेश यादव पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोकने में भारत के महत्वपूर्ण अंग साबित हुए

Advertisement

Parthiv Patel. (Photo Source: Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे है तीसरे टेस्ट मैच में अब तक काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 109 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी दिखी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि भारत की ओर से पहले दिन रवींद्र जडेजा ही सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन दूसरे दिन उमेश यादव ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की वापसी करवाई। उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पार्थिव ने किए उमेश यादव की तारीफ 

पार्थिव पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव के बेहतरीन स्पैल की जमकर तारीफ की। पार्थिव ने कहा कि, उमेश यादव पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोकने में भारत के महत्वपूर्ण अंग साबित हुए। इस गेंदबाज ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। यादव ने कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी के महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ बड़ी बढ़त नहीं ले पाया।

जब उन्होंने मिचेल स्टार्क और मर्फी को बोल्ड किया तो आप देख सकते थे कि यादव ऊपर की ओर गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे ट्रैक पर स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी बेहद जरूरी है। अगर उमेश का स्पेल नहीं होता तो लीड बड़ी होती और भारत के लिए चीजें हाथ से आसानी से निकल सकती थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उमेश यादव ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। 

रवींद्र जडेजा ने की बेहतरीन गेंदबाजी- पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने उमेश यादव के साथ साथ रवींद्र जडेजा की भी तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मैच में रवींद्र जडेजा ने सही लेंथ लाइन पर गेंदबाजी की, जिसका उन्हें काफी फायदा भी मिला। मुकाबले में अगर आप ऑस्ट्रेलिया के पिच मैप को देखें तो उन्होंने 6 मीटर से 8 मीटर तक के मार्क पर गेंदबाजी की है। उन्हें पिच से काफी मदद मिल रही थी। जडेजा की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया की स्थिति मजबूत की

Advertisement