परवेज रसूल ने बताया उमरान मलिक का टेनिस गेंद से कनेक्शन

नेट में मैंने उमरान को खेला है, वो काफी तेज हैं-परवेज रसूल।

Advertisement

Umran Malik and Parvez Rasool. (Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)

केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोई उन्हें नई खोज बोल रहा है तो कोई उन्हें स्पीड स्टार का नाम दे रहा है। 150.06 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद ने इस खिलाड़ी को एक मैच के बाद ही स्टार बना दिया, वहीं अब उनके ही राज्य यानी जम्मू-कश्मीर से आने वाले परवेज रसूल ने इस खिलाड़ी को लेकर बात की है।

Advertisement
Advertisement

रसूल ने बताया 500 रुपए लेकर उमरान खेलते थे टेनिस की गेंद से क्रिकेट

ऐसा बहुत कम होता है जब IPL में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी एक मैच के बाद ही सनसनी मचा दे, लेकिन ये कारनामा उमरान ने करके दिखा दिया। अपनी तेजी से इस खिलाड़ी ने बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया, साथ ही हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन भी मलिक के मुरीद हो गए हैं। भले ही इस खिलाड़ी को अपने पहले मैच में विकेट ना मिला हो, लेकिन आगे के लिए मलिक ने एक मैच से काफी कुछ हासिल कर लिया है।

*नेट में मैंने उमरान को खेला है, वो काफी तेज हैं- परवेज रसूल।
*लेकिन KKR के खिलाफ इस गेंदबाज ने अलग स्तर पर गेंदबाजी की है- रसूल।
*रसूल के मुताबिक पहले उमरान मलिक 500 रुपए लेकर टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलते थे।
*साथ ही रसूल ने कहा कि मुझे मलिक पर काफी ज्यादा गर्व है।

कैसे SRH की टीम में आए उमरान मलिक?

जम्मू-कश्मीर की नई सनसनी यानी उमरान मलिक टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे, लेकिन फेज-2 में टी नटराजन को कोरोना होने के बाद उन्हें प्रमुख टीम में शामिल कर लिया गया। इसी के साथ इस गेंदबाज ने टीम के कप्तान यानी केन विलियमसन की भी तारीफ बटोरी थी और केन ने मैच के बाद मलिक की गति को काफी शानदार बताया था।

Advertisement