पैट कमिंस समेत कुछ कंगारू खिलाड़ी छोड़ सकते हैं IPL 2021 का दूसरा फेज

पैट कमिंस के ना होने से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें।

Advertisement

Pat Cummins. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2021 के दूसरा फेज को शुरू होने में अब महज एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है और BCCI ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को पूरी टीम की सूची 20 अगस्त तक जमा करने को कहा था। धीरे-धीरे अब सभी टीमों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है कि कौन से खिलाड़ी टीम के साथ होंगे और कौन फेज-2 में हिस्सा नहीं लेंगे।

Advertisement
Advertisement

पिछले हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों को IPL के फेज-2 में खेलने की अनुमति दे दी है और साथ में उन्होंने ये बात भी कही थी कि अब खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वो इस लीग के दूसरे फेज में खेलना चाहते हैं या नहीं।

पैट कमिंस समेत तीन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं दिख सकते हैं इस आईपीएल में

ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ी विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन, झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ आने वाले आईपीएल के दूसरे लेग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन सभी खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था और उम्मीद यही जताई जा रही है कि ये खिलाड़ी फेज-2 में खेलते हुए नहीं दिख सकते हैं।

पैट कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और वो कोलकाता के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। रिले मेरेडिथ और झए रिचर्ड्सन पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं वहीं, केन रिचर्ड्सन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।

नाथन एलिस आईपीएल के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे

Cricket.com.au की मानें तो डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल इस लीग के दूसरे फेज में खेलने के लिए तैयार हैं जबकि कंगारू तेज गेंदबाज नाथन एलिस भी किसी टीम के साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ सकते हैं। नाथन एलिस ने बांग्लादेश दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।

Advertisement