टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लाॅब साबित हो रहे Marnus Labuschagne को मिला पैट कमिंस का साथ

पिछली 37 टेस्ट पारियों में सिर्फ 1 बार शतक लगा पाए हैं लाबुशेन

Advertisement

Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस समय टेस्ट क्रिकेट में, एक बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं। तो वहीं इस खराब दौर में क्रिकेटर को अपने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का पूरी तरह से सपोर्ट मिला है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लाबुशेन रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछली 37 टेस्ट पारियों में लाबुशेन के बल्ले से मात्र एक बार शतकीय पारी फैंस को देखने को मिली है।

तो वहीं पिछली 6 पारियों में उनका प्रदर्शन 2, 1, 5, 3, 1* और 10 रन रहा है। इस औसत दर्जे के प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार बात हो रही है। हालांकि, अब कमिंस ने लाबुशेन का सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है।

ऑउट ऑफ फाॅर्म लाबुशेन को मिला कमिंस का साथ

बता दें कि मार्नस लाबुशेन की खराब टेस्ट फाॅर्म को लेकर पैट कमिंस ने फाॅक्स स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- बिल्कुल भी नहीं। वह यह स्वीकार करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे जिन्हें टीम में बने रहने के लिए सिर्फ कुछ रन बनाने होंगे। उसकी खराब फाॅर्म नेट्स में प्रैक्टिस की कमी के कारण नहीं है। जाहिर तौर पर दूसरी पारी (न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट) में डाउन लेग की वजह से आउट हुआ था।

कमिंस ने आगे कहा- हम अपनी टीम को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि ये 6 खिलाड़ी हमारी टीम के बेस्ट बल्लेबाज हैं। हालांकि, कभी-कभी यह देखने को नहीं मिलता है, लेकिन हमारी टीम की कहानी यही रही है कि जब किसी को किसी की जरूरत होती है तो कोई ना कोई जरूर खड़ा हो जाता है।

बता दें कि इस समय लाबुशेन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के अहम सदस्य हैं। हालांकि, देखने लायक बात होगी कि क्या उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं?

Advertisement