मुझे लगता है कि हमने 2019 में कुछ चीजें पीछे छोड़ दी: एशेज सीरीज 2023 से पहले पैट कमिंस ने रखा अपना पक्ष

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेलना है जबकि एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी।

Advertisement

Pat Cummins (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए इस साल का जून और जुलाई महीना काफी व्यस्त होने वाला है। उन्हें पहले भारत के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम यही चाहेगी कि वो इन दोनों ही महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज करें।

Advertisement
Advertisement

बता दें, 2019 में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को एशेज सीरीज में आराम से मात दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 में संपन्न हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता और इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने भी जबरदस्त वापसी की और लीड्स में 1 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बनाई लेकिन अंतिम टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

एशेज 2019 को लेकर पैट कमिंस ने रखा अपना पक्ष

पैट कमिंस ने WA को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि हम 2019 में कुछ चीजें पीछे छोड़ गए। दूसरे और तीसरे टेस्ट को हम जीत सकते थे और पांचवें टेस्ट में हमने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसकी वजह से ही इंग्लैंड को हमारे ऊपर हावी होने का मौका मिल गया। 2019 में हम इंग्लैंड को उनके घर में मात नहीं दे पाए लेकिन इस बार हम उनको उन्हीं के घर में हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

पैट कमिंस की मानें तो भले ही डेविड वार्नर 36 साल के हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और एशेज सीरीज में वो अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पैट कमिंस की मानें तो डेविड के पास अभी भी बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है।

पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि डेविड वार्नर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और एशेज सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे पास उनसे अच्छा ओपनर नहीं है और उनके अंदर अभी भी बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है।’

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेलना है जबकि एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी।

Advertisement