इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, भारत को नहीं जीतने देंगे सीरीज़, सिडनी टेस्ट में कर देंगे हिसाब बराबर

Advertisement

Pat Cummins. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में करारी शिकस्द दी है। टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं अब सीरीज़ का आखिरी मैच 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ने पैट कमिंस ने भारतीय टीम को चुनौती दे डाली है। पैट कमिंस ने बकायदा ट्वीट करके कहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करेगी।

मेलबर्न टेस्ट में पैट कमिंस ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कमिंस ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में तो कमिंस ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढा दिया था. उन्होंने 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरी पारी में 63 रन की पारी खेलकर हार का अंतर काफी कम कर दिया था।

ट्वीट में कमिंस ने कहा कि टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वो क्यों नंबर वन टीम बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सिडनी टेस्ट में हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर छूटेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि रविचंद्र अश्विन को मैच से पहले फिट घोषित किया जा चुका है। अब गेंद कप्तान विराट कोहली के पाले में है कि वे किस तरह प्लेइंग इलेवन चुनते हैं।

वैसे कप्तान कोहली भारतीय टीम के पैस अटैक से तो खुश होंगे और जिस तरह से ईशांंत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने गेंदबाज़ी की है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि सिडनी में भी टीम का बॉलिंग अटैक इन तीन गेंदबाज़ोंं पर केंद्रित रहेगा।

Advertisement