एशेज हारने के बावजूद पॉल कॉलिंगवुड टीम को मेडल देना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज हारने के बावजूद पॉल कॉलिंगवुड टीम को मेडल देना चाहते हैं

हमारी टीम ने काफी चीजों में गलतियां की-कॉलिंगवुड।

England Cricket Team. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
England Cricket Team. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इस बार इंग्लैंड टीम ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया, जहां टीम एशेज सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस पूरी एशेज सीरीज में इंग्लैंड से कई कदम आगे रहा और हर जगह इंग्लैंड के खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं अब इंग्लिश खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच पॉल कॉलिंगवुड ने बयान दिया है, जो अपने आप में काफी अजीब बयान है।

एशेज सीरीज के बाद पॉल कॉलिंगवुड का अजीब बयान

इंग्लैंड टीम से सभी को एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन फैन्स की ये उम्मीद महज उम्मीद बनकर ही रह गई। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सबसे बड़ी सीरीज को 4-0 से जीता, तो दूसरी ओर इंग्लैंड टीम की लगातार खराब खेल के कारण आलोचना होती रही। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हार मिली, वहीं टीम ने दूसरा मैच ड्रॉ कराया। लेकिन बाद में टीम 3 टेस्ट मैच लगातारा हारी, वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

*हमारी टीम ने काफी चीजों में गलतियां की-कॉलिंगवुड।
*पॉल कॉलिंगवुड ने कहा की टीम ने चयन से जुड़ी गलतियां की।
*’मौजूदा परिस्थितियों में इंग्लैंड ने 5 मैच खेले, उसके लिए टीम को मेडल मिलना चाहिए’।
*बायो बबल काफी ज्यादा मुश्किल चीज है, लोग नहीं समझ रहे-कॉलिंगवुड।

बोर्ड के बड़े फैसले लेने की आई थी खबरें

वहीं इस हार से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी हैरान था, बोर्ड को अपने खिलाड़ियों से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं एशेज सीरीज हारने के बाद जो रूट ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम ना देने का फैसला किया है, साथ ही बेन स्टोक्स भी इस साल लीग नहीं खेलेंगे। साथ ही हार को लेकर बोर्ड ने एक रिपोर्ट भी तैयार की थी और खबरें आई थी की बोर्ड अपने सभी खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना चाहता है। लेकिन ये खबरें सही साबित नहीं हुई और कुल 22 इंग्लैंड के खिलाड़ी ने निलामी के लिए अपना नाम रिजस्टर कराया है।

close whatsapp