महिला आईपीएल (WIPL) के आगाज से पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल (WIPL) टीम रखने में काफी दिलचस्पी है।

Advertisement

Ness Wadia. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 2023 से छह-टीम  महिला आईपीएल (WIPL) का प्रस्ताव रखा हैं। प्रस्तावित महिला आईपीएल (WIPL) में 6 टीमों के चुनाव के लिए पुरूष आईपीएल (IPL) की मौजूदा 10 फ्रेंचाइजीयों को प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए पहली वरीयता दी जाएगी, और पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया पहले ही रिंग में उतर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

पिछले कुछ सालों से भारतीय महिला क्रिकेटर्स तीन टीमों की महिला चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं, लेकिन यह केवल चार-दिवसीय प्रतियोगिता है। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तरह नहीं खेली जाती। आपको बता दें, महिला फ्रेंचाइजी लीग इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशो में खेली जा रही है, वहीं अब तो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज में भी महिलाओं के लिए टी-20 फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है।

जिससे बीसीसीआई (BCCI) पर महिला आईपीएल (WIPL) को लेकर काफी दबाव था, और अब बोर्ड ने अंततः पुरूष आईपीएल (IPL) की मौजूदा फ्रेंचाइजीयों को प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए प्राथमिकता देते हुए आने वाले साल से महिला आईपीएल (WIPL) के पहले संस्करण के साथ आने का फैसला किया है।

PBKS की महिला आईपीएल (WIPL) में है काफी दिलचस्पी

बीसीसीआई (BCCI) के छह टीमों के महिला आईपीएल (WIPL) के प्रस्ताव के बाद, पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया ने महिला टी-20  लीग के लिए एक टीम खरीदने में रूचि व्यक्त की है। नेस वाडिया ने महिला वर्ल्ड कप 2022 से भारत के बाहर होने पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा अगर फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल (WIPL) में एक टीम के मालिक होने की पेशकश की गई तो, PBKS को टीम रखने में बहुत खुशी होगी।

नेस वाडिया ने पीटीआई (PTI) से कहा, “हमारी इसमें (महिला आईपीएल) काफी दिलचस्पी है। महिलाओं के लिए आईपीएल लंबे समय से लंबित है, और जब ऐसा होगा तो, यह बहुत खास होगा। पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट वास्तव में विकसित हुआ है। अभी महिला वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है, और महिलाओं के खेल में काफी दिलचस्पी है। कल हमारी टीम को हारते हुए देखना दिल तोड़ देने वाला था।”

महिला टीम की फ्रेंचाइजी के लिए आधार मूल्य के बारे में पूछे जाने पर, PBKS के सह-मालिक ने कहा: “यह बीसीसीआई (BCCI) को तय करना है, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर हमें एक टीम का मालिक होने का मौका दिया जाता है, तो हम काफी दिलचस्पी लेंगे। मुझे लगता है कि इस लीग का भविष्य काफी अच्छा होगा।”

उन्होंने अंत में बताया 26 मार्च को मुंबई में CSK और KKR के बीच आईपीएल 2022 सीजन के पहले मैच के शुरू होने से पहले भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया था, और यह आईडिया PBKS का था।

Advertisement