पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों ने अभी तक 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है।

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 64वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए प्लेआफ में पहुंचने की नजर से इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि जिस भी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा उसके लिए टॉप-4 में जगह बना पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। हालांकि दोनों ही टीमों ने अब तक 12 लीग मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 में उन्होंने जीत हासिल की है।

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए उसे 54 रनों से अपने नाम किया था। जिसमें बल्लेबाजी में जहां जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने अहम पारियां खेली थी। वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी अपने पिछले मुकाबले में काफी शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उस मुकाबले में टीम ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। इसमें टीम के लिए जो एक सकारात्मक बात रही वह मिचल मार्श का गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करना।

मैच जानकारी:

मैच 64 – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान – डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई

दिन और समय – 16 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करना यहां थोड़ा आसान होता है, वहीं दूसरी पारी के दौरान स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं।

संभावित अंतिम एकादश:

पंजाब किंग्स

पिछले मुकाबले में टीम के लिए 2 अहम खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच को लेकर टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

संभावित एकादश – जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बर्रार, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स

DC के लिए इस मुकाबले को लेकर जो अच्छी खबर सामने आई वह पृथ्वी शॉ का फिर से पूरी तरह फिट होना। जिससे ओपनिंग में टीम को अलग मजबूती मिलेगी। वहीं नंबर-3 पर मिचल मार्श काफी घातक साबित हो रहे हैं।

संभावित एकादश – डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पोवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्खिया।

संभावित Dream11 टीम:

जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत, डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, ऋषि धवन, मिचल मार्श, लियाम लिविंगस्टोन (उप-कप्तान), कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, चेतन सकारिया।

close whatsapp