PBKS vs MI: जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन ने जोफ्रा आर्चर की जमकर कुटाई की
आर्चर ने अपने कोटे के चार ओवर में 56 रन खर्चे
अद्यतन - मई 3, 2023 11:37 अपराह्न

IPL 2023, PBKS vs MI: आईपीएल 2023 का 46वां मैच आज 3 मई, बुधवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 215 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने जीत के लिए रखा है।
तो वहीं मैच में पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन के जल्दी आउट होने के बाद शिखर धवन और मैथ्यू शाॅर्ट ने पारी को संभाला तो अंत में लियम लिविंगस्टोन के 42 गेंदों में 82 रन और जितेश शर्मा के 27 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी और 119 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत टीम ने एक मजबूत टारगेट मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए रखा है।
साथ ही पंजाब की पारी के 13वें ओवर के वक्त क्रीज पर मौजूद लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में 23 रन बटोरे थे। बता दें कि जितेश ने पहली तीन गेंदों पर शानदार चौके लगाए, तो इसके बाद पारी के 19वें ओवर करने आए आर्चर को एक बार फिर जितेश और लिविंगस्टोन ने निशाने पर लिया और ओवर में चौके और छ्क्कों की बारिश करते हुए कुल 27 रन बटोरे। इसके साथ ही यह आर्चर के करियर का सबसे महंगा स्पेल भी बन गया है। उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन बटोरे।
Liam Livingstone – 82*(42)
Jitesh Sharma – 49*(27)A stunning century partnership guides Punjab Kings to 214/3 #PBKSvMI #IPL2023 pic.twitter.com/yK25yvbgOj
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 3, 2023
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, पहली पारी का हाल:
बता दें कि मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। मैच में पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शाॅर्ट ने 27 रनों का योगदान दिया, तो लियम लिविंगस्टोन 28* और जितेश शर्मा 49* रन बनाकर नाबाद रहे।
साथ ही आपको मुंबई की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो पीयूष चावला 2 और अरशद खान ही 1 विकेट निकाल पाए। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि पंजाब से मिले 215 रनों के टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं।