T20 World Cup से पहले PCB ने डेविड रीड को मानसिक प्रदर्शन कोच नियुक्त किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup से पहले PCB ने डेविड रीड को मानसिक प्रदर्शन कोच नियुक्त किया

हाल में ही पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम हित को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि पीसीबी ने डेविड रीड (David Reid) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया मानसिक प्रदर्शन कोच नियुक्त किया है। साथ ही बता दें कि इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से पहले पीसीबी ने फील्डिंग कोच के तौर पर साइमन हेलमोट (Simon Helmot) और व्हाइट बाॅल फाॅर्मेट के लिए गैरी कस्टर्न (Gary Kirsten) को हेड कोच नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने से पहले डेविड रीड साल 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेंटल और स्किल कंडीशनिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होने इसी भूमिका में बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए काम किया है। तो वहीं अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले, वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे से पहले जुड़ने जा रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि डेविड रीड की नियुक्ति पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया रिलीज के माध्यम से कहा- टीम मैनेजमेंट की सिफारिश पर पीसीबी ने आईसीसी मैन्स टी20 विश्व कप 2024 के लिए खिलाड़ियों की मदद करने के लिए फील्डिंग कोच के तौर पर साइमन हेलमोट और मानसिक प्रदर्शन कोच के तौर पर डेविड रीड को शामिल किया है।

डेविड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 20 मई को जुड़ेंगे, जबकि हेलमोट के टीम के साथ 31 मई तक जुड़ने की उम्मीद है। आफताब खान, जो वर्तमान में फील्डिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं, हेलमोट के आने के बाद वे हाई-परफॉर्मेंस कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

close whatsapp