पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका, अब वसीम खान ने तोड़ा नाता - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका, अब वसीम खान ने तोड़ा नाता

वसीम खान का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त होना था।

Wasim Khan
Wasim Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा नए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को सौंपा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो रमीज राजा के आने के बाद से वसीम खान के निर्णय लेने और अन्य कामों को कम कर दिया गया था जिसके बाद उन्हें ये फैसला लेना पड़ा।

वसीम खान का कब तक था पाकिस्तान क्रिकेट के साथ करार?

पाकिस्तान क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जिसका कारण है रमीज राजा का आना। पाक टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहले ही इस बार का इशारा कर दिया था, साथ ही उन्होंने बताया था कि राजा के आने के बाद वसीम खान का जाना तय है और अब हुआ भी कुछ ऐसा ही है। साथ ही अख्तर ने कहा था कि राजा अपनी टीम लेकर आएंगे PCB में।

*वसीम खान का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त होना था।
*साथ ही प्रबंधन खान के कार्यकाल के बाद उन्हें विस्तार देने पर विचार कर रहा था।
*टी-20 विश्व कप को लेकर चुनी गई पाकिस्तान टीम को लेकर खान की भूमिका जांच के दायरे में थी।
*साथ ही इस वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम में हो सकते हैं 10 अक्टूबर से पहले कई बदलाव।

क्या पाकिस्तान क्रिकेट बदलाव की ओर जा रहा है

पीसीबी के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने पद पर आते ही मीडिया से बात की थी, इस दौरान उन्होंने काफी कुछ बदलाव करने को लेकर कहा था। साथ ही उन्होंने बताया था कि इस बदलाव की शुरूआत स्कूल और क्लब लेवल से होगी, साथ ही देश की टीम को नंबर वन टीम भी बनाएंगे। लेकिन हाल ही में रद्द हुई इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सीरीज के बाद से देश में इंटरनेशनल क्रिकेट के पूरी तरह वापसी पर सवाल खड़े होने लग गए हैं।

close whatsapp