PSL 2024: फाइनल में फैंस की कमी से काफी ‘आश्चर्यचकित’ हैं PCB चीफ मोहसिन नकवी

पीएसएल का फाइनल मैच कल 18 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया।

Advertisement

Mohsin Naqvi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें सीजन का फाइनल मैच कल 18 मार्च, सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans vs Islamabad United) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में इस्लामाबाद ने 2 विकेट से रोमांचक तरीके से जीत हासिल, पीएसएल खिताब को अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस फाइनल मैच के दौरान कराची स्टेडियम में फैंस की कमी एक बड़ा कारण रहा, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली। साथ ही फाइनल मैच के दौरान की कुछ फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें स्टेडियम में फैंस की जगह खाली सीटें नजर आ रही थी।

इसके अलावा यह पहली बार नहीं था, जब पाकिस्तान सुपर लीग के जारी सीजन के किसी मैच में स्टेडियम में फैंस की कमी देखने को मिली हो। फाइनल मैच से पहले भी कुछ मैचों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें स्टेडियम में फैंस की भारी कमी देखने को मिली थी।

दूसरी ओर, पीएसएल के फाइनल मैच में फैंस की कमी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का बड़ा बयान सामने आया है। नकवी का कहना है कि फाइनल मैच में फैंस की कमी से वे आश्चर्यचकित हैं।

मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन के फाइनल मैच के बाद मोहसिन नकवी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भविष्य में इस मसले का समाधान करेगा कि कराची स्टेडियम खाली क्यों था? मेरे लिए यह एक बड़ा सवाल है और पहेली भी है।

अन्य मैचों के दौरान मुल्तान, लाहौर और रावलपिंडी में बहुत से लोग मैच देखने आए, लेकिन मेरे लिए आश्चर्य की बात है कि कराची में लोग क्यों नहीं आये। फिलहाल हम इसके समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement