टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बाबर आजम की कप्तानी से बेहद प्रभावित हैं PCB अध्यक्ष रमीज राजा

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा।

Advertisement

Babar Azam and Ramiz Raja (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिेकट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। और इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। रमीज का मानना ​​है कि वह अपने पीछे एक ‘विरासत’ छोड़ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि फाइनल से पहले पाक टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया था। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया था।

इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम की कप्तानी से पीसीबी प्रमुख रमीज राजा काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। साथ ही बाबर के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा है कि, यदि बाबर खिताब जीत लेता है, तो वह खुद को एक दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार कर सकते हैं।

रमीज राजा ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर रमीज राजा ने पत्रकारों से कहा कि, मैंने अभी-अभी उनसे (बाबर आजम) कहा है कि उनके पास महानता हासिल करने और एक विरासत छोड़ने का अवसर है। अगर वो विश्व कप जीत लेते हैं तो उनके करियर में इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता।

इसके अलावा रमीज राजा ने कहा कि, मैंने मौजूदा टीम को वही संदेश दिया जो इमरान खान ने 1992 फाइनल से पहले टीम को दिया था। रमीज ने कहा कि, वह उनका सबसे छोटा भाषण था और जो होना था वो हो चुका है। अब 24 घंटो में आपकी तकनीक में कमी या सुधार नहीं हो सकता। यह अब एक मेंटल गेम है।

साथ ही रमीज ने कहा कि, उन्होंने सिर्फ बाबर को बताया वही बताया है जो उन्हें इमरान खान ने 1992 के समय बताया था। बता दें कि अगर पाकिस्तान 13 नंवबर को इंग्लैड के खिलाफ फाइनल मैच जीतने में कामयाब रहती है यह उनकी दूसरी ट्रॉफी होगी। इससे पहले साल 2009 में पाक टीम ने यूनिस खान की कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता था।

Advertisement