BCCI सोचते ही रह गया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला पीएसएल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI सोचते ही रह गया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला पीएसएल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपने महिला वर्ल्ड कप 2022 का अभियान 6 मार्च को शुरू करेगी।

Pakistan Women Cricket Team (Image Source: Twitter)
Pakistan Women Cricket Team (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान में जल्द ही महिला क्रिकेट को लेकर बहुत बड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महिला खिलाड़ियों के लिए महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए पिछले दो-तीन सालों से योजना ही बना रहा है, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने महिला पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को लेकर अहम फैसला लिया है।

पीसीबी (PCB) ने साल 2023 से शुरू होने वाली महिलाओं के लिए पीएसएल (PSL)-शैली की प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला किया है। इस खबर का खुलासा 3 मार्च को महिला विंग की प्रमुख तानिया मलिक ने की है। PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी इस महिला PSL को मंजूरी दे दी है।

PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने महिला PSL को दी मंजूरी

रमीज राजा ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि पुरुष PSL 2022 का लाभ बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया है, जो PSL के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक था। जिसके बाद PCB ने घोषणा की है कि वे महिला क्रिकेटरों के लिए PSL-शैली के महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

आपको बता दें, PCB ने महिला पीएसएल (WPSL) को इस साल शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन विंडो उपलब्ध नहीं होने के कारण बोर्ड को इस योजना को स्थगित करना पड़ा। हालांकि, इस WPSL प्रतियोगिता का आयोजन आने वाले साल 2023 से किया जाएगा, जिसकी अब आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।

तानिया मलिक ने cricketpakistan.com.pk के हवाले से कहा: “जब से मैंने कार्यभार संभाला है, तब से देखा है महिला क्रिकेट को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए यह बड़ा कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है।”

आपको बता दें, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के अभ्यास खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दोनी वार्म-अप मैच जीते हैं। वे भारत के खिलाफ अपने महिला वर्ल्ड कप 2022 का अभियान 6 मार्च को शुरू करेंगे।

close whatsapp