पीसीबी को इस बात की उम्मीद अब टॉप टीम भी पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आ सकती है

Advertisement

Najam Sethi. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अपने देश में वापस लाने के लिए इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी मेहनत कर रहा है और इसी वजह से पहले उसने अपने यहाँ पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन में कुछ मैच देश में करवाएं और अब वेस्टइंडीज टीम के साथ 3 मैच की टी-20 सीरिज खेलकर इस बात का संदेश देने की कोशिश सभी को करी कि उनक देश में खेलना कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज की सफल मेजबानी करने के बाद अब इस बात की उम्मीद लगा रहा कि उनके देश में बाकी क्रिकेट खेलने वाले बड़े देश भी दौरा करेंगे और इसके लिए वह इन सभी से बात कर रहे है. टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज, श्रीलंका और विश्व एकादश को सफल मेजबानी करने के बाद अब दूसरे देश भी यहाँ का दौरा कर सकते है.

कुछ ही टीमों की कर सके मेजबानी

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, केन्या और वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करी है. बड़ी टीम जैसे भारत, दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. आईसीसी की समिति ने वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे के बाद वहां के सुरक्षा हालात पर पूरी रिपोर्ट मांग है.

इस पर नजम सेठी ने कहा कि “आईसीसी की मीटिंग हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है जहाँ पर हम दूसरे देश के बोर्ड से बातचीत करेंगे और उन्हें इस बात के लिए समझाने की कोशिश करेंगे कि वह पाकिस्तान में एक द्विपक्षीय सीरिज खेले आकर. इसमें जो सबसे अच्छी बात है वह जाइल्स क्लार्क जो आईसीसी के स्पेशल टाक्स फ़ोर्स के हेड है वह भी इस ममाले में हमारी मदद करेंगे पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वापसी को लेकर.”

अपने इस बयान में नजम सेठी ने आगे कहा कि “हमने पूरे क्रिकेट जगत को दिखा दिया कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा सकते है. पिछले साल से इस साल तक हम किसी भी टीम को दो जगह मैच पूरी सुरक्षा देकर खिला सकते है जिसमे लाहौर और कराची शामिल है.”

Advertisement