लगातार दो टेस्ट मैचों में फजीहत झेलने के बाद पीसीबी ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से बुलाया क्यूरेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगातार दो टेस्ट मैचों में फजीहत झेलने के बाद पीसीबी ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से बुलाया क्यूरेटर

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में अब तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है।

Chennai Pitch
Chennai Pitch. (Photo Source: BCCI)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में में अब तक सिर्फ बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान अधिकतर समय बल्लेबाज वहां की पिचों पर बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल सहज दिखे हैं। दोनो मैच की पिच को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है।

पाटा पिच को लेकर इंटरनेशनल खिलाड़ियों से मिली तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब पाकिस्तान ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम और आईसीसी अकैडमी के पूर्व क्यूरेटर टॉबी ल्यूम्सडन को बुलावा भेजा है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर पर भरोशा करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने टॉबी से अनुरोध की है कि वह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिए पिच तैयार करें।

यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21 से 25 मार्च तक होना है। इस मैच के शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि एमसीजी के पूर्व पिच जल्द ही पाकिस्तान पहुंचेंगे और टेस्ट मैच के लिए अच्छा पिच तैयार करेंगे। टॉबी ल्यूम्सडन एक दशक से अधिक समय से आईसीसी अकादमी से जुड़े हुए हैं, और उनका अनुभव पाकिस्तान के स्थानीय क्यूरेटरों को पिच तैयार करने के लिए आधुनिक आवश्यकताओं को समझने में मदद करेगा।

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जमकर हुई रनों की बारिश

दरअसल, पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले के लिए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में थोड़ा बदलाव करवाया था। इसके बाद वहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 459 रन ठोके, जबकि पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 4 विकेट पर 476 और दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 252 रन बनाए। और अंत में मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।

पहले टेस्ट मैच की पिच की गुणव्वत्ता को आईसीसी ने औसत से नीचे करार दिया था। दूसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां तीन दिन का खेल होने के बाद तक फैंस किसी टीम के पक्ष में परिणाम की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ये पिच भी बिल्कुल सपाट निकली। दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ की तरफ आगे बढ़ रहा है।

close whatsapp