अफगानिस्तान सीरीज के लिए PCB ने कोचिंग स्टाफ में किए बदलाव, अब्दुल रहमान और उमर गुल को मिली बड़ी जिम्म्मेदारी
अब्दुल रहमान ने एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाई हैं।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 12:37 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ अहम बदलाव किए हैं। बता दें PCB ने अब्दुल रहमान को इस सीरीज के लिए अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं शॉन टैट की जगह उमर गुल को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।
साथ ही इस आगामी सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच के तौर पर मोहम्मद युसूफ और अब्दुल माजिद फील्डिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि PCB ने किसी को भी स्थायी हेड कोच नियुक्त नहीं किया है। इस बात की जानकारी पीसीबी चीफ नजम सेठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हेड कोच पद के लिए सही कैंडिडेट की तलाश
दरअसल पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने हेड कोच की तलाश है। लेकिन इस पद के लिए उन्हें अब तक सही कैंडिडेट नहीं मिला है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेम्पररी कोचिंग स्टाफ नियुक्त करने का फैसला लिया। हालांकि वहीं पिछले कुछ महीनों से PCB ने इस मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मिकी आर्थर से भी कई बार बातचीत की लेकिन उनको लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।
वहीं अब्दुल रहमान ने एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाई हैं। वह वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अगर उमर गुल की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
वहीं उमर गुल पिछले सीजन में पाकिस्तान सुपर लीग में टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह पिछले साल भी कुछ समय के लिए पाकिस्तान के बॉलिंग कोच भी रहे। बता दें पाकिस्तान की टीम PSL के खत्म होने के बाद टी-20 सीरीज के लिए दुबई रवाना होगी।