टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के निशाने पर आए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगा।

Advertisement

Rashid Latif. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में महज कुछ दिनों का वक्त बाकी रह गया है, लेकिन अब तक टूर्नामेंट के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम में बदलाव को लेकर चर्चा चल रही है। सभी टीमों के पास 10 अक्टूबर तक का समय है जिसमें वो चाहे तो इस आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ ने टीम में बदलाव की लगातार उठती मांगों को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि टीमों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होना चाहिए, अगर कोई भी देश इस समय अपने टीम में बदलाव करती है तो इससे आगे गलत संदेश पहुंचेगा।

राशिद लतीफ ने किस पर मढ़ा दोष?

एक्सप्रेस न्यूज से बातचीत करते हुए राशिद लतीफ ने कहा कि “अगर इस समय टीम में दो-तीन बदलाव किए जाते हैं तो उससे एक नकारात्मक माहौल बनेगा। इससे भविष्य में प्रत्येक घोषित टीम में लोग बदलाव की मांग करेंगे। यदि PCB को लगता है कि टीम में कुछ बदलाव करने चाहिए तो सबसे पहले मुख्य चयनकर्ता (मोहम्मद वसीम) को हटाया जाना चाहिए। इस वक्त टीम में बदलाव करना यही दर्शाता है कि उन्होंने अपना काम सही से नहीं किया।”

शोएब अख्तर की टिपण्णी पर मोहम्मद वसीम का बयान

पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम को देख कई पूर्व खिलाड़ी खुश नहीं दिख रहे हैं, जिनमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं जिन्होंने मुख्य चयनकर्ता की आलोचना की थी। इस पर वसीम ने कहा था, “शोएब मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। पहले हम एक साथ वक्त बिताया करते थे, साथ में शो किया करते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता है। टीम को लेकर उन्होंने जो भी कहा, वो उनकी व्यक्तिगत राय है, मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो हर वक्त सही हों।”

Advertisement